Haryana

हिसार :निजी बस में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

आग लगने से जली निजी बस।

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, समय रहते नीचे उतारे यात्री

हिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब

एक चलती निजी बस में आग लग गई। चालक की सूूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और इस दौरान कोई

जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार हिसार-दिल्ली रोड पर रामायण टोल प्लाजा के पास साेमवार काे चलती

निजी बस में आग लग गई। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। चालक की सूझबूझ

से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। जैसे ही बस से धुआं निकलता दिखा, ड्राइवर ने तुरंत बस

को सड़क किनारे रोक दिया। उसने सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया। मौके पर फायर

ब्रिगेड और डायल 112 की टीम पहुंची।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। बस हिसार

से हांसी की तरफ जा रही थी। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस मालिक विजेंद्र ने बताया कि उनकी बस 11:30 बजे हिसार बस स्टेंड से हांसी

के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस माइयड़ टोल प्लाजा पार करते हुए हांसी की तरफ बढ़ी,

गाड़ी के पिछले टायर में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इसे देख चालक ने गाड़ी को साइड

में लगाया और सभी सवारियों को नीचे उतार दिया। इतनी देर में आग पूरी तरह भड़क गई।

गनीमत

रही कि आग लगने से कोई जानी का नुकसान नहीं हुआ।

गाड़ी मालिक विजेंद्र ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा होता है।

इससे गाड़ी के लेदर भीग कर चिपक जाते हैं। यह हादसा भी गाड़ी के लेदर चिपकने की वजह

से ड्रम के गर्म होने के कारण हुआ है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्हें लगभग

12:15 बजे बस में आग लगने की घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी

लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top