Bihar

डीआरसीसी केंद्र में लगी आग से लाखों के उपकरण नष्ट

आग की चपेट में बीआरसीसी केंद्र

नालंदा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र यानि बीआरसीसी केंद्र में मंगलवार की देर रात्रि अग्निकांड ने भारी तबाही मचाई है। बताया जाता है कि शॅट सर्किट से लगी आग ने सर्वर रुम को अपने चपेट में ले लिया जिससे लाखों रुपये के उपकरण सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गया।

इस हादसे में न केवल डीआरसीसी के काम काज को प्रभावित किया है बल्कि डेटा नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। घटना मंगलवार की रात्रि दो बजे की बतायी जाती है जहां बीआरसीसी भवन के सर्वर रूम से आग की भयानक लपटें उठने लगी आग की भयानक लपटें इतनी तेज थी कि भवन के चारों ओर लगे महंगे उपकरण को भी अपने चपेट में ले लिया।

जब सर्वर रूम में लगे एयर कंडीशनर की सरेंडर फटने से धमाका हुआ तो डिप्युटी पर तैनात गार्ड ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।जबतक गार्ड और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश की पर आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल दमकल बुलाकर तीन घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हालांकि जबतक आग डिआरसीसी भवन में रखा दस्तावेज और महंगे उपकरण जलकर राख हो गया।

घटना के संबंध में बीआरसीसी के सहायक प्रबंधक रश्मि कुमारी ने बताया की यह घटना शाट सर्किट से होना दर्शाया जाता है।इस हादसे में नुकसान का आकलन किया जा रहा है वहीं डेटा जल जाने से बीआरसीसी के कार्य प्रभावित हो गयी इस आशय की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रमों का जायजा लेते हुए अग्रतर कारवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई है आवेदन दिये जाने पर पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top