West Bengal

दार्जिलिंग वन विभाग क्वार्टर्स में लगी आग, आठ घर जलकर खाक

दार्जिलिंग वन विभाग के क्वार्टरों में लगी आग

दार्जिलिंग, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग टेरोटेरियल डिवीजन के अंतर्गत काकझोरा रेंज के स्टाफ क्वार्टरों में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार,

दार्जिलिंग टेरोटेरियल डिवीजन के बगल वाले स्टाफ क्वार्टरों में उस रात अचानक आग लग गई। सबसे पहले एक खाली क्वार्टर में आग लगी और एक के बाद एक क्वार्टरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। हालांकि क्वार्टर बहुत पुराने और लकड़ी के बने थे, इसलिए आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। सबसे पहले वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। बाद में सूचना मिलने पर दार्जिलिंग अग्निशमन केंद्र की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक वन विभाग के आठ स्टाफ क्वार्टर जलकर राख हो चुके थे। आग में डिविजनल वन अधिकारी के कार्यालय का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन वन अधिकारियों का मानना है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top