Maharashtra

वर्ली में इमारत में लगी आग

मुंबई, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को एक दस मंजिला इमारत में आग लग गई। समय रहते पूरी इमारत को खाली करा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार वर्ली के खान अब्दुल गफ्फार खान मार्ग पर स्थित ‘गुलरुख’ नामक 10 मंजिला इमारत की छठी मंजिल पर आग लग गई। सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया। आग को लेवल-1 श्रेणी घोषित किया गया। आग के कारण इमारत की सभी मंजिलों पर धुआं फैल गया था। हालांकि समय रहते इमारत परिसर को खाली करा लिया गया।

दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। दमकल गाड़ियों के साथ एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस और मनपा कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहंचे थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top