Jharkhand

बिल्डिंग में लगी आग, दो दुकान जले

अगलगी की तस्वीर

रांची,03 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक के पास रविवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस अगलगी में दो स्टेशनरी की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

वहीं ऊपरी मंजिल पर स्थित मकान को भी नुकसान पहुंचा है। इससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग

में आग फैल गई। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में सो रहे लोगों ने आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की।आग की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। बिल्डिंग के मालिक ने बताया कि आग लगने से सब कुछ नष्ट हो गया। अब तक की जांच से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

इस आग की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसके आकलन के बाद ही पता चल पाएगा।

थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आग बुझा लिया गया है। अगलगी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top