कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
बिधाननगर महकमा अस्पताल में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल की आउटडोर बिल्डिंग के बाहर लगे एसी मशीन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते-ही-देखते पूरा परिसर काले धुएं से भर गया। इससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई और आउटडोर विभाग में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण में आ गई और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग आउटडोर विभाग के बाहर लगे एसी मशीन में लगी थी। यह घटना संभवतः तापमान में अचानक बदलाव या किसी तकनीकी कारण से हुई होगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बिधाननगर महकमा अस्पताल एक महत्वपूर्ण सरकारी अस्पताल है जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में इस घटना से मरीजों और उनके परिजनों में भारी दहशत फैल गई।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ग्रीन बिल्डिंग में भी आग लग गई थी। वहां बिल्डिंग के बेसमेंट से अचानक धुआं निकलने लगा था। अस्पताल के कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
