Madhya Pradesh

पंडालों में फायर फाइटर्स, पेयजल और चलित शौचालय की व्यवस्था करें सुनिश्चित : राज्यमंत्री गौर

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने नवरात्रि, दशहरा उत्सव, माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक ली

– सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश

भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है, भक्तों ने जगह-जगह देवी मां के पंडाल लगाए हैं। ऐसे में आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ फायर फाइटर्स और चलित शौचालय के इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं। यह निर्देश राज्यमंत्री गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में नवरात्रि महोत्सव, दशहरा महोत्सव, और प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान दिए।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि पंडालों के आसपास साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, दशहरा महोत्सव के आयोजन स्थलों पर बैरिकेडिंग, रंग-रोगन और मरम्मत सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

प्रतिमा विसर्जन स्थल पर क्रेन की व्यवस्था करें सुनिश्चित

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि भक्तों ने बड़ी संख्या में देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। ऐसे में प्रतिमा विसर्जन स्थल पर यातायात प्रबंधन, पुलिस बल की व्यवस्था के साथ विसर्जन स्थलों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जाए। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ ही दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top