
फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर-12 स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीए) में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हादसा बुधवार दोपहर एक बजे मोटर व्हीकल ऑफिसर के कमरे में हुआ। आग लगने के समय कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था, लेकिन फायर सिलेंडर से ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया था, जिससे फायर ब्रिगेड की जरूरत नहीं पड़ी। आरटीए विभाग के सेक्रेटरी मुनीश सहगल ने बताया कि आग मोटर व्हीकल ऑफिसर के रूम में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उस कमरे में कोई रिकॉर्ड नहीं था, केवल निरीक्षण और चेकिंग का कार्य किया जाता है, इसलिए किसी भी सरकारी दस्तावेज या फाइल को नुकसान नहीं पहुंचा है। इस दौरान यह भी सामने आया कि कमरे में आग बुझाने के लिए जो ऑटोमैटिक फायर सिस्टम लगाए गए हैं, वे आग लगने के दौरान चले नहीं। विभाग ने इस सिस्टम के जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई तकनीकी खामी दोबारा न हो। गौरतलब है कि आग लगने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर समय रहते कर्मचारियों ने आग पर काबू नहीं पाया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
