
गौतम बुद्ध नगर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ग्रेटर नोएडा में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार लोगों की नज़र सबसे ज्यादा जिस स्टॉल पर ठहर रही है, वह है फायर डिपार्टमेंट का हाई-टेक स्टॉल। यहां प्रदर्शित अत्याधुनिक उपकरण और दमकल वाहनों ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि यह भी साबित किया कि आधुनिक तकनीक और तैयारी से आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं में नई क्रांति आ चुकी है। फायर डिपार्टमेंट ने अपने स्टॉल पर कई अत्याधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए, जिनमें विक्टिम ट्रेस कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, ब्रीदिंग अपरेटस सेट और फायर फाइटिंग रोबोट प्रमुख रहे। इन उपकरणों ने प्रदर्शनी देखने आए दर्शकों, छात्रों और उद्यमियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की झलक दिखलाई।
फायर डिपार्टमेंट ने केवल उपकरण ही नहीं, बल्कि आधुनिक दमकल वाहनों को भी प्रदर्शित किया है। इन वाहनों को हाल ही में विभिन्न जिलों जैसे मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ में तैनात किया गया है। ये वाहन न केवल आग बुझाने में सहायक हैं, बल्कि सुनियोजित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
फायर डिपार्टमेंट ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया कि आपदा प्रबंधन और अग्निशमन कार्य केवल दमकल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। स्टॉल पर आए आगंतुकों को फायर इक्विपमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और यह बताया गया कि किस तरह सही समय पर सही उपकरण का उपयोग जीवन बचा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
