Delhi

लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट में लगी आग

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बेसमेंट में सोमवार शाम एक किताब की दुकान में भीषण आग लग गई। अचानक उठी लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

दमकल अधिकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4:45 बजे आग की सूचना प्राप्त होते ही दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। दमकल विभाग ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बेसमेंट में पांडेय बुक स्टाल नामक किताब की दुकान है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट और ऊपरी मंजिलों पर कई कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालित होते हैं। आग लगते ही बेसमेंट से उठता धुआं ऊपर की मंज़िलों तक पहुंच गया, जिसके कारण रेस्टोरेंट में बैठे ग्राहकों और स्टाफ और इंस्टिट्यूट में मौजूद छात्रों को तुरंत बाहर निकले। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी