Haryana

पानीपत में रूई से भरे ट्रक में लगी आग

पानीपत में धूं धूं कर जलता रूई से भरा ट्रक

पानीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत स्थित छोटू राम चौक के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़े रुई से भरे ट्रक में आग लग गई। जानकारी के अनुसार ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ट्रक में लदी रुई में गिर गई जिससे आग भड़क उठी, और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया।

आसपास के लोगों ने ट्रक से लपटे उठती देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना किला प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी। अचानक लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई और घटना के समय ट्रक में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर और मालिक की पहचान की जा रही है। फिलहाल आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल गया है उन्होंने ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top