-शारीरिक फिटनेस के साथ अग्निशमन उपकरणों के अभ्यास पर जाेर
-पुलिस अधीक्षक की देखरेख में हाे रही तैयारियां
रुद्रप्रयाग, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी त्यौहारी सीजन के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद काेंडे ने जिला अग्निशमन इकाई (फायर सर्विस यूनिट) को तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शारीरिक फिटनेस के साथ अग्निशमन उपकरणों के अभ्यास पर भी जाेर दिया है।
प्रभारी अग्निशमन इकाई गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जिला में तैनात फायर सर्विस कार्मिक प्रतिदिन शारीरिक फिटनेस बनाये रखने के लिए ड्रिल, व्यायाम इत्यादि सहित अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता काे जांच रहे हैं। अग्निशमन कार्मिकों की ओर से होज ड्रिल, आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी अभ्यास, अग्निकांड होने पर की जाने वाली कार्यवाही का अभ्यास व उपकरणों के उपयोग का अभ्यास किया जा रहा है। यह अभ्यास एक टास्क के तौर पर करते हुए सभी कार्मिकों से टास्क का अभ्यास कराया जा रहा है। ड्रिल के दौरान कर्मचारियों को होज़ लाइन बिछाने, ब्रांच संचालन, टीम समन्वय की व्यावहारिक जानकारी दी गई। अभ्यास के माध्यम से कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में होज़ पाइप के कुशल संचालन के सम्बन्ध में भी प्रशिक्षित किया गया।
यह अभ्यास अग्निकांड की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही एवं कार्मिकों की कार्यकुशलता और त्वरित रिस्पांस क्षमता में वृद्धि सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
फायर कार्मिकों की ओर से फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत वुडन कटर, आयरन कटर तथा स्प्रेड कटर सहित अन्य रेस्क्यू उपकरणों के संचालन का क्रमवार सभी कर्मचारियों से अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान कर्मचारियों को उपकरणों के सुरक्षित, त्वरित एवं प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई और वास्तविक आपदा की स्थिति में इनके प्रयोग की कार्यप्रणाली समझाई गई।
इसी क्रम में फायर यूनिट अगस्त्यमुनि की ओर से अगस्त्यमुनि स्थित फायर हाइड्रेन्ट का निरीक्षण व इसकी उपयोगिता चेक की गयी तो निरीक्षण के दौरान प्रेशर युक्त पानी पाया गया है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
