Uttrakhand

गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में लगी आग, अहम दस्तावेज व कंप्यूटर जले

देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु राम राय पब्लिक स्कूल भानियावाला के अकाउंट और प्रिंसिपल ऑफिस में आज सुबह तड़के

आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन दल ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पायी। आग लगने से अकाउंट और प्रिंसिपल ऑफिस में रखे कई अहम दस्तावेजों के साथ ही कंप्यूटर व फर्नीचर जल गये हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज भट्ट ने बताया कि सुबह करीब 5ः15 बजे स्कूल के एक कमरे से धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सका और बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर ऑफिसर के अनुसार, आग सबसे पहले अकाउंट सेक्शन के पास के बिजली कनेक्शन से भड़की, जो धीरे-धीरे पास के प्रिंसिपल ऑफिस तक फैल गई। दमकल कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए स्कूल के अन्य हिस्सों को जलने से बचा लिया।

आग बुझने के बाद अधिकारियों ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और विद्युत विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने एहतियातन एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top