धर्मशाला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अब पुलिस विभाग भी प्रशासन के साथ मिलकर अन्य सभी पहलूओं को खंगालने में जुट गया है। वहीं, पता चला है कि हादसे के शिकार हुए गुजरात के सतीश राजेश भाई अपने दोस्तों के साथ कैंसर की दवाई लेने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे। इस दौरान उनको दवाई मिलने के लिए टोकन के तहत दो से तीन दिनों का वेटिंग समय चल रहा था। इस बीच ही अपने दोस्तों के साथ उक्त युवक अपने दोस्तों संग धर्मशाला घूमने के लिए निकला था। इस बीच ही उन्होंने धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग करने का प्लान बना था, जिसमें युवक की जान चली गई। मृतक सतीश के परिजन गुजरात से साोमवार को देर शाम धर्मशाला पहुंचे हैं, जिनका बेटे की मौत की खबर सुनकर रो-रो कर बुरा हाल है।
उधर एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश हुए हैं। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, इसके आधार पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
