Uttar Pradesh

निर्वाचन सामग्री नहीं लेने वाले 54 बीएलओ पर एफआईआर की चेतावनी

मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव की तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले 54 बीएलओ पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक पहाड़ी के 7, ब्लॉक कोन के 11, ब्लॉक मझवन के 4, ब्लॉक छानबे के 2 और सिटी क्षेत्र के 30 बीएलओ ने अभी तक मतदाता सूची प्राप्त नहीं की है।

निर्वाचन कार्य में इस लापरवाही पर एसडीएम सदर एवं सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सदर ने बुधवार को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि यदि संबंधित बीएलओ आज शाम 5 बजे तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और प्राथमिकता का विषय है, ऐसे में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश जारी होने के बाद संबंधित बीएलओ में हड़कंप मच गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top