
मीरजापुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव के निरीक्षण में गुरूवार को मे. सिंह उर्वरक एजेंसी सुगापाख पटेहरा और में.आदर्श कृषि सेवा केंद्र ड्रमनगंज हलिया उर्वरक की ओवररेटिंग व कालाबाजारी में दोषी पाए गए। दोनों के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पारदर्शिता के लिए कृषि विभाग ने कई दुकानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किसानों को शासन द्वारा तय दर पर यूरिया वितरण कराया। वहीं उप कृषि निदेशक ने बेलहरा मोड़ स्थित एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप और मौर्या खाद भंडार में अनियमितता मिलने पर देर शाम दोनों को सील कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में यूरिया 10069 मीट्रिक टन, डीएपी 3607, एमओपी 180, एनपीके 1671 और एसएसपी 920 मीट्रिक टन उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
