उत्तर 24 परगना, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के विवादित बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अर्जुन सिंह ने हाल ही में बयान दिया था कि जैसे नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने (18 से 30 वर्ष आयु वर्ग) जन-आंदोलन किया, वैसे ही बंगाल के युवाओं को भी साहस दिखाना चाहिए। तृणमूल ने इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ षड्यंत्र और हिंसा भड़काने की कोशिश बताया।
तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक के निर्देश पर बुधवार को विभिन्न थानों में नगरपालिकाओं के चेयरमैनों ने अर्जुन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भौमिक का आरोप है कि सिंह वास्तव में ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
हालांकि, अर्जुन सिंह इसे लेकर बेपरवाह दिखे। उन्होंने दोहराया, “मैं फिर कह रहा हूं कि इस भ्रष्ट सरकार को गिराने के लिए बंगाल में जन-आंदोलन होना चाहिए।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
