Madhya Pradesh

मंदसौर : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंर पर एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज

मामला :  करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भावगढ़ में एफआईआर का

मंदसौर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजपूत समाज के संगठन करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर मंदसौर जिले के भावगढ़ मे वसूली और एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके विरोध में शनिवार को वे अपने हजारों समर्थकों के साथ मंदसौर एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। मौके पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की एवं एफआईआर वापस लेने और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। स्वयं एसपी अभिषेक आनंद भी कार्यालय पर मौजूद रहे और पूूरी स्थिति पर नजर बनायें हुए थे। धरने के दौरान पुलिस ने करणी सेना से कहा कि कानून का पालन करना हमारी जवाबदारी है। कोर्ट ने आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी जारी किया है, जिसके चलते हमें गिरफ्तारी करनी होगी। इसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

जीवन सिंह शेरपुर ने कहा, जब तक एफआईआर नहीं हटाई जाएगी और केस दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक नहीं हटेंगे। प्रशासन जानबूझकर अपराधी बनाना चाह रहा है। पुलिस झूठे मुकदमे दायर कर रही है। वह आरोपियों को जानते जरूर हैं, लेकिन आरोपी पक्ष मेरा कोई लेना-देना नहीं है। एसपी कार्यालय पर करणी सैनिकों की भीड लगातार बढ़Þ रही थी जिन्हें पुुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। इस दौरान करणी सेना ने हनुुमान चालिसा का पाठ भी किया। धरना स्थल पर अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी आयें और उन्होने करणी सेना के पदाधिकारियों से बात की और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुुआ।

जीवन सिंह शेरपुर पर आरोप लगा था कि उनके साथियों ने शराब ठेके पर पहुंचकर ठेका कर्मचारियों से एक लाख रुपए महीना रंगदारी मांगी। मना करने पर कर्मचारियों से मारपीट की। जातिसूचक गालियां दीं। मामला एससी एसटी एक्ट, रंगदारी और मारपीट की धाराओं में दर्ज हुआ था। घटना 26 जून को भावगढ़ थाना क्षेत्र के बेहपुर गांव की है। उसी दिन एफआईआर भी दर्ज हुई थी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया। इसके बाद मंदसौर कोर्ट ने जीवन सिंह की गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top