CRIME

अवैध क्लीनिक व एक्स-रे सेंटर संचालकों पर एफआईआर

मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर  सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप, केस

– फर्जी रिपोर्ट बनाने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई : चिकित्साधीक्षक

मुरादाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कांठ क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक और एक्स-रे सेंटर के संचालकों के खिलाफ थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। दो माह पहले स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर अवैध क्लीनिक व एक्स-रे सेंटर को सील किया था। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह की तहरीर पर थाना कांठ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

कांठ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने दो माह पहले उमरी चौराहा स्थित स्वास्थिक डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर छापा मारा। वहां कर्मचारी जितेंद्र ने बताया कि वह सभी रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर कर मरीजों को देता है। एक्स- रे सेंटर संचालक मुकेश चौहान मौके पर नहीं थे। सेंटर का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में न होने और कोई दस्तावेज न होने पर उसे सील किया गया। दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्साधीक्षक व उनकी टीम ने मोहल्ला पट्टीवाला स्थित शहजाद क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक पर शहजाद की शैक्षिक योग्यता बीएएमएस लिखी थी। जांच के दौरान उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली और क्लीनिक अपंजीकृत था। टीम ने उसे भी सील कर दिया।

चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि फर्जी रिपोर्ट बनाने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में दोनों झोलाछापों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top