Haryana

आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर पर दर्ज एफआईआर होगी रद्द

चंडीगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को बड़ी राहत देते हुए आंदोलन के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स पर लगे मुकदमों को रद्द करने का फैसला लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने आंदोलन किया था, जिस दौरान गुरुग्राम, दादरी और करनाल आदि में उन पर पुलिस केस बने थे। इस बारे आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस मुकदमों को रद्द करने के लिए प्रतिवेदन दिए, जिस पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ऐसे सभी मुकदमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top