
-बीएलओ ने कहा मारपीट कर छीना गया एसआईआर के कागजात
पूर्वी चंपारण,19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर में एक बीएलओ को घेरकर मारपीट कर सरकारी कागजात छीनने के मामले मे एफआईआर दर्ज हुआ है। पीड़ित बीएलओ कवलपुर के रहने वाले शिवपुजन बैठा के पुत्र राजकुमार के दिए आवेदन पर करवाई हुई है।
उन्होंने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय मंझार मे शिक्षक है। वे एनपीएस कवलपुर के बूथ नंबर 257 के बीएलओ है।जहां मंगलवार की सुबह उनके दरवाजे पर कवलपुर के रहने वाले हीरालाल प्रसाद के पुत्र सतीश कुमार मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए फ्रॉम लेकर आये। उस समय बीएलओ ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा था। उनका फ्रॉम भी अधूरा था। उनसे कहा कि फ्रॉम अधूरा है। इसे पूरा कर लाये। अभी ऐप ठीक से काम भी नहीं कर रहा है। वे चले गए। दिन के 1.45 बजे वे एसआईआर लेकर रिपोर्ट जमा करने प्रखंड मुख्यालय जा रहे थे।
इसी दौरान सतीश कुमार, उनके पुत्र भोलू व गोलू रास्ते मे घेरकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए गले मे गमछा डालाकर खिंचते हुए मारपीट करने लगे। गाली देते हुए कह रहे थे कि तुमने मेरा नाम मतदाता सूची मे नहीं जोड़ा देखो हम सब फ्रॉम को अपलोड कराकर आ गए। उन लोगो ने एसआईआर का कागजात छीन लिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
