CRIME

शिमला में विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, एफआईआर

Fir

शिमला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। दो से ज्यादा लोगों पर ठगी का आरोप है। पीड़ित की शिकायत पर बालूगंज पुलिस थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता ऋतिक कुमार शिमला जिला के चौपाल का मूल निवासी है और वर्तमान में शिमला ग्रामीण के घनाहट्टी में रह रहा है।

ऋतिक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ अभिषेक चौधरी, प्रिपाल सिंह और अन्य लोगों ने धोखाधड़ी की है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे विदेश भेजने का लालच दिखाया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करवा देंगे और जल्दी ही उसका वीजा लगवा देंगे। इस विश्वास में आकर उसने अलग–अलग किस्तों में कुल एक लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन जब कई दिनों तक कोई अपडेट नहीं मिला और वह बार-बार आरोपियों से पूछता रहा, तो वे टालमटोल करने लगे। बाद में उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

लंबे समय तक ठगा हुआ महसूस करने के बाद ऋतिक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस थाना बालूगंज ने शिकायत मिलने पर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है और पीड़ित से ली गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी एजेंट या व्यक्ति से बिना जांच-पड़ताल किए पैसे न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा