Madhya Pradesh

भोपाल : बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रतीकात्‍मक फोटो

भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल वृत्त के अंतर्गत नारियल खेड़ा में बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। छोला जोन प्रबंधक हनीफ सिद्दकी ने बताया कि शहर संभाग उत्तर में नारियल खेड़ा निवासी जावेद अली द्वारा मीटर बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिस पर कंपनी द्वारा 03 फरवरी 2025 को प्रकरण पंजीबद्ध कर राशि 6514 रूपए का बिल जारी किया गया था।

उक्‍त जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग के सूचना अधिकारी राजेश पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि आरोपी जावेद अली द्वारा कंपनी के छोला जोन के कर्मचारी जितेंद्र सिंह पर प्रकरण बनवाने के भ्रम के चलते सतर्कता दल के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान गाली गलौच और मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली गई। इसके विरूद्ध कंपनी के छोला जोन प्रबंधक हनीफ सिद्दकी ने थाना गौतम नगर में जावेद अली के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126, 296, 115, 351, 370 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इधर थाना गौतमनगर ने भी प्रकरण पर संज्ञान लेकर विवेचना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए निरंतरता से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और प्रकरण पंजीबद्ध किए जा रहे हैं। एक ओर सतर्कता विभाग बिजली चोरी की रोकथाम के लिए प्रयासरत है तो दूसरी ओर जोन स्तर के अधिकारियों द्वारा भी प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।

बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट / दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई. आर. कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट / दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top