
रामगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोयला माफियाओं और तस्करों पर जब सीसीएल ने गाज गिराई, तब पुलिस का सहयोग सीसीएल अधिकारियों को नहीं मिला। लेकिन 48 घंटे के बाद काफी दबिश के बाद रजरप्पा थाने में बुधवार को तस्करों और कोयला माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। कांड संख्या 144/25 को दर्ज करने के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी ने छापेमारी भी शुरू कर दी है। पुलिस अब उन पांच हाईवा गाड़ी को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जो सीसीएल अधिकारियों की कार्रवाई के बाद अपनी दबंगई दिखाकर भाग निकले थे। रजरप्पा के जंगल में अवैध कोयले की तस्करी में शामिल हाईवा जेएच 02 बीएम 7942, जेएच 09 आरडी 6790, ओडी-09 वी 1734, जेएच 02 बीआर 2487 और जेएच 02 बीएन 7942 को पकड़ा गया था। लेकिन तस्करों ने सीसीएल के अधिकारियों पर ही दबाव बनाया।
कोयला माफिया एक काले रंग के थार से वहां पहुंचे और वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। 0013 नंबर की थार कार पर सवार लोगों ने सीसीएल के अधिकारी चंद्रशेखर आजाद की टोयोटा ग्लैंजा कार जेएच 01 डीएन 3303 के शीशे भी तो डाले थे। इस दौरान सुरक्षा गश्ती दल के पहुंचते ही वे वहां फरार हो गये थे। साथ ही वहां खड़े दोनों हाईवा ट्रक अपने कोयले को बीच रास्ते में खाली कर फरार हो गए थे। बाद में जब वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे तब तक तीनों अन्य हाईवा को हटा दिया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
