Uttar Pradesh

भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, चेयरमैन आबिद अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चेयरमैन आबिद अली

बरेली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली पर वार्ड नंबर 5 से निर्वाचित सभासद और भाजपा सेक्टर संयोजक सूरजपाल मौर्य को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। सभासद ने इस संबंध में कोतवाली आंवला में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 18 जुलाई की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। सूरजपाल मौर्य नगर पालिका कार्यालय पहुंचे थे, जहां वह अपने वार्ड की जनसमस्याओं को लेकर चेयरमैन से बात कर रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन आबिद अली ने न सिर्फ अपशब्द कहे, बल्कि खुलेआम धमकी दी—“तू बहुत बड़ा नेता बनेगा? तुझे आंवला में नहीं रहने दूंगा… अपने गैंग से मरवा दूंगा… देखता हूं तुझे कौन बचाएगा।”

सभासद सूरजपाल मौर्य ने बताया कि धमकी के बाद वह घबराकर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे और पूरी बात परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों की सलाह पर उन्होंने पुलिस से संपर्क कर तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन आबिद अली का आपराधिक इतिहास रहा है और वह लोगों को डराने-धमकाने के लिए बदनाम है। उनके खिलाफ थाने में पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

सूरजपाल ने यह भी बताया कि घटना के बाद से उन्हें लगातार कुछ अज्ञात लोग पीछा कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी उनके साथ कोई गंभीर वारदात हो सकती है।

कोतवाली पुलिस ने सभासद की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उधर, चेयरमैन आबिद अली की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ कर निष्पक्ष जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top