
शिमला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में एक युवक और उसकी मां घायल हो गए। दम्पति पर नाबालिग लडक़ी से अभद्र व्यवहार करने व अपशब्द कहने के भी आरोप हैं। पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर मारपीट की धाराओं व पोक्सो एक्ट में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार शिमला के सब्जी मंडी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने सदर थाना में शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 14 सितम्बर की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाली दम्पति ने किसी छोटे मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार दोनों जबरन उनके घर में घुस आए और दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दरवाजा उसके छोटे भाई के सिर से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपित महिला ने उसकी मां के बाल खींचे और उसे मुक्के मारे, जिससे उसकी नाक पर चोट लग गई। इसी बीच आरोपित महिला के पति ने भी अपशब्द कहकर उसका व परिवार का अपमान किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला बीएनएस की धारा 332(सी), 115(2) और 79 के तहत दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
