
शिमला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर शातिरों ने एक महिला को लाखों की चपत लगा दी। तीन व्यक्तियों पर महिला से 23 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पुलिस थाना बालूगंज में इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला रोहड़ू की मूल निवासी है। वर्तमान में वे शिमला शहर के राम नगर में रह रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार श्याम लाल चौहान और बिलम सिंह नामक व्यक्तियों ने उन्हें राम नगर में फ्लैट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। इस बहाने दोनों ने उनसे लगभग 23 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो फ्लैट दिया गया और न ही धन वापस किया गया, जिससे महिला ने खुद को ठगी का शिकार पाया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 420 और 120-बीके तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आरोपी पैसे लेने के बाद कहां गए और उन्होंने पीड़िता को ठगने की क्या योजना बनाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा