

रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में शुक्रवार को गोला थाना की ओर से बताया गया कि रात्री गश्ती के दौरान गोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मगनपुर से दो ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। दोनों ट्रैक्टरों पर लदा बालू ट्रैक्टर को गोला थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसपर खान निरीक्षक ने जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर जांच की गयी। जांच में उपरोक्त बालू लदे दोनों ट्रैक्टर चालकों ने किसी तरह का परिवहन चालान नहीं दिखाया। इस बाबत खनन राजस्व की क्षति, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के मानकों का उल्लघंन पर एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
