
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम की ओर से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान
निरंतर जारी है। नगर निगम द्वारा मंगलवार को दिन में 40 बेसहारा पशुओं को पकड़ा वहीं
रात्रि के समय 70 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा गया। रात्रि अभियान के दौरान
निगमायुक्त नीरज सेक्टर 14 पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त वीरेन्द्र सहारण भी
मौजूद रहे।
निगमायुक्त ने बुधवार काे बताया कि एक अगस्त से अब तक लगभग 750 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण
भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात्रि के समय अभियान के दौरान टीम की रेकी
करने वाले और पशुओं को भगाने वाले मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर के
लिए चौकी में शिकायत दी गई है। इस दौरान पुलिस विभाग की टीम, तहबाजारी इंचार्ज सुरेन्द्र
शर्मा व उनकी टीम, यूनियन प्रधान सुरेन्द्र मौजूद रहे। बेसहारा पशुओं पकड़ो अभियान के
सह नोडल अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा पशुओं को पकड़ने का कार्य
युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिन के अलावा रात को भी पशुओं को पकड़ने
का कार्य जारी रहा। नगर निगम द्वारा मंगलवार रात भर 70 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा। सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस दौरान पशुपालक
बाईक और कार द्वारा टीम की रैकी की जा रही थी और पशुपालकों ने पशुओं को भी भगाया।
वर्मा
ने बताया कि करीब रात के 12 बजे 2 बाईक सवार पशुओं को भगाते हुए पकड़े गए जिनकी एफआईआर
के लिए शिकायत नई अनाज मण्डी पुलिस चौकी में दी गई और उन पशुपालकों का बाइक पुलिस द्वारा
इंपाउंड किया गया। करीब रात्रि 2ः30 बजे एक पशुपालक पशुओं को भगा रहा था। पुलिस द्वारा
उसे पकड़कर पड़ाव चौकी में दिया गया। वर्मा ने बताया कि इन तीनों पशुपालकों के खिलाफ
टीम की रैकी करना, पशुओं को भगाना, सरकारी कार्य में बांधा डालना और अभ्रद व्यवहार
करने की शिकायत दी गई है। इसके अलावा एक पशुपालक शराब के नशे में भी था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
