CRIME

शिमला नगर निगम के पार्षद के खिलाफ एफआईआर, बिना अनुमति फोटो-वीडियो बनाने का आरोप

Fir

शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम के एक पार्षद पर महिलाओं की बिना अनुमति फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में न्यू शिमला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में स्थानीय पार्षद पर महिलाओं का अपमान करने और धमकाने के आरोप लगाए गए हैं।

न्यू शिमला थाना पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 77, 78, 79, 351(2) और 352 के तहत दर्ज किया है। यह मामला वर्तमान में बीसीएस शिमला स्थित एएसपायर अकादमी में महिला अकाउंटेंट की शिकायत पर हुआ है।

शिकायत के अनुसार, 29 अक्तूबर को लगभग दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर महिला एकाउंटेंट और उनकी चार-पांच सहेलियां लंच टाइम में एएसपायर अकादमी के सामने स्थित सरकारी पार्किंग में धूप सेंक रही थीं। उसी दौरान स्थानीय पार्षद वहां पहुंचे और अपने मोबाइल फोन से उनकी बिना अनुमति फोटो और वीडियो बनाने लगे।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पार्षद ने बार-बार उनकी ओर देखकर असहज व्यवहार किया और उन्हें उनकी सहेलियों के सामने अपमानित करने की कोशिश की। जब महिलाएं पार्किंग छोड़कर जा रही थीं, तब भी पार्षद उनके पीछे आए और वीडियो बनाते रहे। उन्होंने वहां मौजूद कुछ अन्य महिलाओं और उनके साथियों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि पार्षद की इस हरकत से उनकी मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है।

थाना न्यू शिमला में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top