Haryana

सोनीपत: एक्सप्रेसवे हादसे में चार युवकों की मौत पर, हाईवे प्राधिकरण व चालक के खिलाफ एफआईआर

सोनीपत: सरपंच अनिल व गोहाना के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीण

-सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने घटना

पर गहरा दुख व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा

-कार्यक्रमों को स्थगित कर साधारण

रूप से गोहाना लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

गोहाना के पास जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार युवकों

की मौत हो गई। हादसा रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हुआ, जहां

सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क पर बिना चेतावनी संकेत और बैरिकेडिंग के छोड़ा

गया रोड रोलर कार से टकरा गया, जिससे चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना

मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। पुलिस ने

घटनास्थल की तस्वीरें, वीडियो और साक्ष्य जुटाए। मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर

लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर हाईवे प्राधिकरण और रोलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया

गया है। जांच एसआई देवेंद्र को सौंपी गई है।

घिलौड

कलां के सरपंच अनिल ने बताया कि मृतकों में गांव के पूर्व सरपंच बलवान सिंह का बेटा

सोमबीर, दीपांकर, अंकित और लोकेश शामिल हैं। सोमबीर टाइल फैक्ट्री का कार्य संभालता

था, दीपांकर और अंकित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे जबकि लोकेश एयरपोर्ट पर निजी

कार्य करता था। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में लापरवाही और सुरक्षा संकेतों

की अनुपस्थिति से यह हादसा हुआ। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

है।

गांव

में एक साथ चार युवकों की मौत से शोक की लहर है।

गोहाना पहुंचे लोकसभा सांसद सतपाल

ब्रह्मचारी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा

कि यह अत्यंत पीड़ादायक क्षण है, प्रशासन को चाहिए कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। उन्होंने

अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर साधारण रूप से गोहाना लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। वहीं

बरोदा विधायक इंदु राज भालू ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और निष्पक्ष

जांच व शीघ्र कार्रवाई की मांग की

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top