Punjab

पंजाब में धान की अवैध ढुलाई पर शेलर मालिक सहित 6 के खिलाफ एफआईआर

पंजाब के कृषि मंत्री अधिकारियाें के साथ बैठक करते हुए

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब सरकार ने धान की अवैध अंतरराज्यीय ढुलाई पर सख्ती करते हुए फरीदकोट जिले के कोटकपूरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

यह मामला कोटकपूरा के गांव हरी नौ स्थित दो चावल मिल मालिकों और राजस्थान के पांच व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पुलिस ने अवैध धान से भरी राजस्थान नंबर की चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी जब्त की हैं।

इस घटना के मद्देनजर खुड्डियां ने आज अपने कार्यालय में पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरस्ट के साथ मिलकर जिला मंडी अधिकारियों (डीएमओज़) और मुख्य कृषि अधिकारियों (सीएओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में पंजाब की सीमाओं के भीतर अन्य राज्यों से एक भी दाना धान का नहीं बिकना चाहिए।

धान की खरीद संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सभी मार्केट कमेटी सचिवों और डीएमओज़ को निर्देश दिया कि शेलर को धान भेजने से पहले पीएयू-कैलिब्रेटेड नमी मापक यंत्रों से नमी की जांच सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को उचित मूल्य मिले और पंजाब के अनाज की गुणवत्ता बनी रहे।

कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रबंधकीय सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को जागरूकता अभियान को और तेज करने, किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने तथा उन्हें इन-सीटू और एक्स-सीटू तरीकों का उपयोग कर पराली प्रबंधन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top