
शिमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी शिमला के महिला थाना में एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में शिमला की ढली निवासी नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से पति और ससुराल वाले लगातार उसे मानसिक, मौखिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने कहा कि यह प्रताड़ना निरंतर बढ़ती जा रही है, जिससे उसका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115, 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इन आरोपों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केस दर्ज कर कानून के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
