
कठुआ/बसोहली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अतिरिक्त उपायुक्त बसोहली पंकज भगोत्रा के निर्देश पर बाजार चेकिंग टीम ने बाजार का निरीक्षण किया और 10 दुकानदारों से 2400 रुपये का जुर्माना वसूला।
नायब तहसीलदार भजन लाल, ईओ नगर पालिका राजेश कुमार, टीएसओ हंसराज, नगर पालिका कर्मचारियों और पुलिस टीम सहित बाजार चेकिंग टीम ने बस स्टैंड, मुख्य बाजार, तालाब मार्केट आदि का दौरा किया और बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें 10 दुकानदार निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए और तीन दुकानदारों को पॉलीथिन बैग का उपयोग करते हुए पाए गए। उन्होंने 10 दुकानदारों से ₹2400 का जुर्माना वसूला और दो किलोग्राम पॉलीथिन बैग जब्त किए। उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कूड़ेदान रखने, दुकानों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने, दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने, दुकानों पर केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडर का ही प्रयोग करने तथा ग्राहकों को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाले फल, सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की चेतावनी दी। चेकिंग टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बाजार चेकिंग का कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा और निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
