शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतिम पायदान तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के साथ भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में भी 1 जुलाई से पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम चल रहा है। अब तक 43 दिनों में प्रदेशभर में 1,618 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। यह अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
राज्य बैंकर्स समिति हिमाचल के संयोजक एवं यूको बैंक के उप महाप्रबंधक विवेक कुमार मिश्रा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इन शिविरों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं, वित्तीय सुरक्षा, डिजिटलाइजेशन, साइबर अपराध से बचाव, पेंशन और बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही डिजिटल बैंकिंग का सुरक्षित इस्तेमाल करने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जागरूकता के साथ-साथ खातों की री-केवाईसी प्रक्रिया भी की जा रही है। अब तक अभियान के तहत 2,531 नए प्रधानमंत्री जन धन खाते खोले गए हैं, 8,974 नागरिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़े हैं, 16,989 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला है, जबकि 3,561 लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं।
इसके अलावा 24,810 बैंक खातों की पुनः केवाईसी पूरी की गई है और 7,724 नामांकन दर्ज किए गए हैं। मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर तक अभियान के दौरान प्रदेश के हर कोने में लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी वित्तीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
