RAJASTHAN

वित्तीय जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता : शेखावत

jodhpur

डॉ. बैस की पुस्तक कल्पवृक्ष का विमोचन

जोधपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्राचीन काल से ही बचत हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है ,तभी हम विश्व में सोने की चिडय़िा के रूप में प्रसिद्ध रहे। वर्तमान में पश्चिम के अंधानुकरण व भौतिकवाद की दौड़ में हमारे प्राचीन आर्थिक मूल्यों को पुन: स्थापित और व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। साथ ही रोटी कपड़ा और मकान की तरह ही वित्तीय जागरूकता आज की बहुत बड़ी जरूरत है, जिसके अभाव में हर व्यक्ति की जीवन भर की कमाई और जमा पूंजी संभावित साइबर फ्रॉड व गलत निवेश जैसे खतरों से आशंकित रहती है । इसे फाइनेंशियल लिट्रेसी व अवेयरनेस से ही बचाया जा सकता है, इस दिशा में जोधपुर के ख्यात आर्थिक विशेषज्ञ व वित्तीय सलाहकार डॉ. बलवीर सिंह बैस की पुस्तक कल्पवृक्ष बहुत ही सहायक होगी। उक्त विचार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डॉक्टर बैस लिखित पुस्तक कल्पवृक्ष के विमोचन के दौरान कही ।

डॉ. बलवीर सिंह बैस ने बताया कि वित्तीय नियोजन के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक समय में हजारों लोगों के साथ संपर्क में उनके सामने अनेक वित्तीय कुप्रबंधन के उदाहरण देखने को मिले, जिन्हें जाने अनजाने में लगभग सभी आमजन थोड़ा बहुत दोहराते ही रहते हैं । इसी का उदाहरण है कि आज भी विभिन्न वित्तीय संस्थानों में लगभग 2 लाख करोड रुपये लावारिस पड़े हैं ,जिनके दावेदार नहीं हैं। यह पुस्तक न सिर्फ उन आर्थिक गलतियों से बचाती है, बल्कि साथ ही यह व्यक्ति की वित्तीय जानकारी अपडेट करने, समय पर उसकी समीक्षा करने उसके वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में भी मदद कर साबित होगी।

पुस्तक की सह लेखिका व कल्याणी फाइनेंशियल सर्विसेज की निदेशक पूजा कंवर बैस ने बताया कि कल्पवृक्ष किसी भी आपातकाल में पूरे परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के साथ ही संपत्ति का सुगमता पूर्वक अगली पीढ़ी को हस्तानांतरण भी सुनिश्चित करती है ।

इस अवसर पर संसदीय कार्य विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई की गरिमा में उपस्थिति रही , जिन्होंने पुस्तक के महत्व और लेखक के प्रयास को प्रयासों को सराहा तथा इसकी आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top