
जौनपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखमीपट्टी में रहने वाले सियाराम की सर्पदंश में मौत हो गई थी। बुधवार काे मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया। उन्होंने सियाराम की पत्नी रितु यादव को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत चार लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया है। साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, मनीष श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर सन्तवीर सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
