
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। अपर कलेक्टर सरगुजा ने कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है, जिससे नौ मृतकों के परिजनों को राहत मिलेगी।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 (संशोधित प्रावधान) के तहत प्राकृतिक आपदा राहत मद से स्वीकृत की गई है। जिन परिवारों को यह सहायता दी गई है, उनमें तहसील अंबिकापुर, दरिमा, उदयपुर, लखनपुर और सीतापुर क्षेत्र के प्रभावित परिवार शामिल हैं।
पानी में डूबने और सांप के काटने जैसी घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के वारिसों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें घघरी निवासी सिधू राम के वारिस हरिमन सान्डिल्य, अंबिकापुर निवासी बसंती सिंह के वारिस रंजना सिंह, रनपुरकला निवासी मानकुंवर के वारिस नारायण सिंह एवं देवन्ती सिंह, नानदमाली निवासी बुधनी कुजुर के वारिस केतराम कुजुर, पंडरीडांड निवासी बदआईन के वारिस संत राम बडी, तिरकेला निवासी अराधना तिर्की के वारिस सुरेश तिर्की, पलगड़ी निवासी चुन्नी राम के वारिस शांति, करम्हा निवासी शिवभजन सिंह के वारिस संतोषी पैकरा तथा केशला निवासी अनमोल केरकेट्टा के वारिस जेरोमिना केरकेट्टा शामिल हैं।
प्रशासन का कहना है कि इस सहायता राशि से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा और यह शासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी परिस्थितियों में पात्र परिजनों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
