– कटका गांव में अनियमितताओं पर जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
मीरजापुर, 20 जून (Udaipur Kiran) । कटका ग्राम पंचायत की प्रधान आरती देवी पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को उनकी सभी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को समाप्त कर दिया। साथ ही ग्राम पंचायत के सभी खातों पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय जांच में पाई गई गम्भीर अनियमितताओं के आधार पर लिया गया।
कटका गांव के निवासी सभाजीत शर्मा ने ग्राम प्रधान के कार्यों में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी को चार बिंदुओं पर शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी ने 3 जुलाई 2024 को पहली जांच टीम गठित की थी, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी, तथा सहायक अभियंता तृतीय बाणसागर को शामिल किया गया। जांच में अपेक्षित प्रगति न होने पर 30 अगस्त 2024 को दूसरी जांच टीम गठित की गई। जिसमें जिला विकास अधिकारी व सहायक अभियंता प्रथम (सिरसी बांध प्रखंड) को नामित किया गया।
जांच के दौरान सभी चार बिंदुओं पर गम्भीर अनियमितताएं उजागर हुईं। इसके आधार पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को सभी कर्तव्यों से वंचित करते हुए आदेश जारी किया कि ग्राम सभा के विकास कार्य अब त्रिस्तरीय समिति की देखरेख में कराए जाएं। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और इसे प्रशासन की पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
