

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री डॉ. अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
कतर के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद से मुलाकात में सीतारमण ने पिछले दशक में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए भारत के परिवर्तनकारी कदमों का उल्लेख किया। दोनों मंत्रियों ने भारत और कतर के बीच ‘रणनीतिक साझेदारी’ के तहत द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कतर के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के आर्थिक विकास और तकनीकी विकास को देखते हुए भारत में निवेश के अच्छे अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
