
रायगढ़ 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चाैधरी ने प्रदेश वासियों को नवरात्रि एवं महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वित्त मंत्री चाैधरी ने साेमवार काे कहा कि नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नौ दिनों तक शक्ति की उपासना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नौ दिन माता शक्ति के विभिन्न रूपों की आराधना के लिए समर्पित रहते हैं, जहां भक्तजन श्रद्धा और भक्ति भाव से मां दुर्गा की साधना करते हैं।
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में समानता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने हेतु “एक ईंट और एक रुपया” की महान अवधारणा का सूत्रपात किया था। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि आज भी उनके विचार समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं और हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज में सहयोग और समानता की भावना को मजबूत करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
