BUSINESS

वित्त मंत्री ने आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ की बजट पूर्व परामर्श बैठक

आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ बैठक करते सीतारमण
आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ बैठक करते सीतारमण

नई दिल्‍ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की।

बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए। केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी भी आईटी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में शामिल हुए।

उन्‍होंने कहा कि इस बैठक के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए अवसरों, महत्वपूर्ण वित्तीय सुधारों तथा आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। यह संवाद निश्चित रूप से आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए एक मजबूत और दूरदर्शी दिशा प्रदान करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर