Haryana

मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ से बाहर हाेने पर भी क्लीयर होंगी वित्त विभाग की फाइलें

चंडीगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ से बाहर होने पर भी वित्त विभाग से जुड़ी जरूरी फाइलें क्लीयर होंगी। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव इन फाइलों को निपटाएंगे। प्रशासनिक सचिव भी अगर बाहर हुए तो उनके लिंक अधिकारी, आयुक्त एवं सचिव या विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव इन फाइलों को अग्रसारित करेंगे। मुख्यमंत्री जैसे ही राजधानी लौटेंगे, संबंधित अधिकारियों को यह फाइल उन्हें दिखाकर स्वीकृति लेनी होगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को स्टैंडिंग आर्डर जारी करते हुए प्रशासनिक सचिव को अपना लिंक अधिकारी घोषित किया है। मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव को जहां जरूरी होगा, कार्य नियमों या अन्य प्रासंगिक नियमों के अनुसार अन्य विभागों से पूर्व परामर्श या अनुमोदन लेना होगा। कोई भी आदेश केवल इस आधार पर अभ्यावेदन, जांच या न्यायालय में प्रश्नगत नहीं होगा कि संबंधित फाइल को इन प्रत्यायोजन आदेशों के अंतर्गत निर्धारित प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है।

स्टैंडिंग आर्डर में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री के साथ ही अगर वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव चंडीगढ़ से बाहर हों तो प्रशासनिक सचिव लिंक अधिकारी के रूप में मामलों का निपटान कर सकते हैं। लिंक अधिकारी की अनुपस्थिति में आयुक्त एवं सचिव, विशेष सचिव और संयुक्त सचिव मामलों का निपटान कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top