
बीजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के भोपालपट्नम थाना इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान दिनेश नाग बलीदान हो गये, जबकि 3 जवान घायल हैं। बलीदानी डीआरजी के जवान दिनेश नाग को न्यू पुलिस लाइन में आज साेमवार दाेपहर 2 बजे अंतिम सलामी दी गई, इस दाैरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी. , डीआईजी पुलिस, डीआईजी सीआरपीएफ, बीजापुर कलेक्टर, एवं स्थानिय जनप्रतिनिधि सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे । अंतिम सलामी के बाद बलीदानी डीआरजी के जवान का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपकर उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिग अभियान तेज कर दिया है। नक्सल प्रभावित जिलों और इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। घायल जवानों में दो जवानों को मामूली चोटें आईं है। घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उन्हाेने कहा कि नक्सली आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं। इसीलिए नक्सली सुरक्षाबलाें को प्रेसर आईईडी विस्फाेट के जरिए नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
