ENTERTAINMENT

फिल्म ‘मिराय’ की पहले दिन की कमाई आई सामने

तेजा सज्जा - फाइल फोटो

साउथ सिनेमा से आई नई फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। ‘हनुमान’ से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नाम बनाने वाले तेजा सज्जा इस बार भी पूरी तरह छा गए हैं। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन ‘हनुमान’ की ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि पहले दिन ‘मिराय’ ने कितनी कमाई की।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिराय’ ने ओपनिंग डे पर भारत में लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की। सिर्फ तेलुगू वर्जन से ही फिल्म ने 10.60 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि हिंदी वर्जन ने 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं तमिल, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों से फिल्म को लगभग 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई मिली। ‘मिराय’ ने रिलीज के साथ ही तेजा सज्जा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि समीक्षकों से भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी ‘मिराय’ की कहानी एक युवा योद्धा के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे नौ पवित्र शास्त्रों की हिफ़ाज़त करनी होती है, ऐसे शास्त्र जिनमें इंसानों को देवताओं में बदलने की शक्ति है। फिल्म करुणा, नैतिकता, और लालच व घृणा से बचाव जैसे मानवीय मूल्यों पर गहरी रोशनी डालती है। दमदार पटकथा के साथ शानदार वीएफएक्स इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top