
तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘मिराय’ को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म के शानदार वीएफएक्स और दमदार विजुअल ट्रीट खूब भा रही है, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है। अब ‘मिराय’ की पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिराय’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 56.75 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी। दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन फिल्म की कमाई 6.4 करोड़ रुपये रही थी।
‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म एक युवा योद्धा की कहानी है, जिसे 9 दिव्य शास्त्रों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इन शास्त्रों में साधारण मनुष्यों को देवत्व प्रदान करने की अद्वितीय शक्ति निहित है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
