Sports

एफआईएच प्रो लीग 2026 : इंग्लैंड में खेले जाएंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबले

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का दृश्य

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत और पाकिस्तान के बीच एफआईएच प्रो लीग (पुरुष वर्ग) के बहुप्रतीक्षित मुकाबले इंग्लैंड में 23 से 28 जून 2026 के बीच खेले जाएंगे। यह अगले सीजन के आखिरी सप्ताह का हिस्सा होंगे। पूरा मैच शेड्यूल बुधवार को जारी किया जाएगा।

पाकिस्तान ने हाल ही में एफआईएच नेशंस कप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना किया था, जो प्रो लीग के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट था। हालांकि, न्यूजीलैंड (ब्लैक स्टिक्स) के टूर्नामेंट से हटने के बाद एफआईएच ने रनर-अप पाकिस्तान को लीग में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस तरह पाकिस्तान पहली बार प्रो लीग में डेब्यू करेगा और पिछले सीजन में सबसे निचले स्थान पर रही आयरलैंड की जगह लेगा।

महिला टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद आयरलैंड की टीम डेब्यू करेगी। एफआईएच प्रो लीग का सातवां सीजन 9 दिसंबर से आयरलैंड में शुरू होगा। पूरे सीजन के दौरान 10 देशों में कुल 144 मुकाबले खेले जाएंगे। डच पुरुष और महिला टीम मौजूदा चैंपियन हैं और एक बार फिर अपने खिताब बचाने उतरेंगी।

शेड्यूल (2025-26 एफआईएच प्रो लीग)

आयरलैंड (9-14 दिसंबर 2025) – महिला: आयरलैंड, बेल्जियम, इंग्लैंड | पुरुष: बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी

अर्जेंटीना (9-14 दिसंबर 2025) – महिला: अर्जेंटीना, जर्मनी, नीदरलैंड | पुरुष: अर्जेंटीना, नीदरलैंड, पाकिस्तान

चीन (5-10 फरवरी 2026) – महिला: चीन, इंग्लैंड, नीदरलैंड

स्पेन (5-10 फरवरी 2026) – महिला: स्पेन, बेल्जियम, जर्मनी | पुरुष: स्पेन, इंग्लैंड, नीदरलैंड

ऑस्ट्रेलिया (10-15 फरवरी 2026) – महिला: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, आयरलैंड | पुरुष: ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, पाकिस्तान

भारत (10-15 फरवरी 2026) – पुरुष: भारत, अर्जेंटीना, बेल्जियम

ऑस्ट्रेलिया (20-25 फरवरी 2026) – महिला: ऑस्ट्रेलिया, चीन, स्पेन | पुरुष: ऑस्ट्रेलिया, भारत, स्पेन

इंग्लैंड (13-21 जून 2026) – महिला: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी | पुरुष: इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया

नीदरलैंड (13-21 जून 2026) – महिला: नीदरलैंड, आयरलैंड, स्पेन | पुरुष: नीदरलैंड, जर्मनी, भारत

बेल्जियम (13-21 जून 2026) – महिला: बेल्जियम, अर्जेंटीना, चीन | पुरुष: बेल्जियम, पाकिस्तान, स्पेन

बेल्जियम (23-28 जून 2026) – महिला: बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड | पुरुष: बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड

जर्मनी (23-28 जून 2026) – महिला: जर्मनी, चीन, आयरलैंड | पुरुष: जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन

इंग्लैंड (23-28 जून 2026) – महिला: इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन | पुरुष: इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top