
रोहित की अगुवाई में भारत चिली से खेलेगा पहला मैच
चेन्नई, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरुष टीम अपने घर में होने वाले एफआईएच हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप तमिलनाडु 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने को तैयार है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 नवंबर से चेन्नई के आइकॉनिक मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम, एग्मोर और मदुरै इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में शुरू होगा।
भारत, रोहित की कप्तानी में अपने पहले मुकाबले में चिली से भिड़ेगा। हाल के वर्षों में दोनों टीमों ने किसी एफआईएच आधिकारिक टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना नहीं किया है, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मेजबान टीम टूर्नामेंट के शुरुआती दबाव को पार करते हुए जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
भारत ने आखिरी बार 2016 में लखनऊ में यह खिताब जीता था। उस जीत ने भारतीय सीनियर टीम को कई सितारे दिए—जिनमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह, वरुण कुमार, सुमित, नीलाकंता शर्मा और सिमरनजीत सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इस बार भी तमिलनाडु का यह टूर्नामेंट नए सितारों को जन्म देने वाला मंच बनेगा और भारत के पास भविष्य के खिलाड़ियों को खोजने और तराशने का मौका होगा। टीम के कोच और भारत के पूर्व महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी इस बात को भली-भांति समझते हैं।
अभियान शुरू होने की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा,“हर खिलाड़ी जानता है कि यह टूर्नामेंट उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। यही वह जगह है जहां से उनका भविष्य बनता है। महीनों की तैयारी के बाद अब प्रदर्शन का समय है।”
कप्तान रोहित ने भी तैयारी को ‘उत्तम’ बताया। उन्होंने कहा,
“हमने पिछले कुछ महीनों में सीनियर टीम के खिलाफ नियमित रूप से मैच खेले, जिससे हमें बेहतरीन अभ्यास मिला। दो सप्ताह पहले चेन्नई पहुंचने से मैदान और परिस्थितियों की आदत भी पड़ गई। टीम उत्साहित है, थोड़ी घबराहट भी है, लेकिन हमें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा है। हम एक समय में एक मैच पर फोकस करेंगे।”
भारत अपने ग्रुप में दूसरा मैच 29 नवंबर को ओमान के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा, जबकि तीसरा मुकाबला 2 दिसंबर को मदुरै में स्विट्ज़रलैंड से होगा।
चिली के कोच मतीआस अमोरोसो ने भारत का सामना करने को लेकर उत्साह जताया।
उन्होंने कहा,“हम चेन्नई पहुंचकर बहुत खुश हैं। भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ पहला मैच खेलना हमारे लिए खास है। हमने कभी इतने बड़े दर्शकों के सामने नहीं खेला है, इसलिए टीम के खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।”
टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पूल A: जर्मनी (डिफेंडिंग चैंपियन), कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड
पूल B: भारत, ओमान, स्विट्ज़रलैंड, चिली
पूल C: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन
पूल D: स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया
पूल E: नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया
पूल F: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे