Uttar Pradesh

पचास प्रतिशत टैरिफ भी भारत के विकास को नहीं रोक सकता: शंकर गिरी

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  शंकर गिरी

जौनपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भाजपा द्वारा सीहीपुर स्थित कार्यालय पर शनिवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत हुआ। प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि विश्व के सबसे ताकतवर देश द्वारा भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ भी भारत के विकास को नहीं रोक सकता।

सर्वप्रथम पार्टी के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। बताैर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश में पहली बार जीएसटी लागू हुई थी तब भी केंद्र में भाजपा सरकार कर सुधारों में क्रांति लाई थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने जीएसटी दरों में फिर से बदलाव किए हैं, जो गरीब और आम जनता की भावनाओं को समर्पित हैं। सरकार ने खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के उत्पादों पर शुल्क कम करके जन कल्याण का कार्य किया है। व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी दरों का सरलीकरण भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय निर्मित उत्पादों पर जीएसटी दरें कम की गई हैं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के इस दौर में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, जो पड़ोसी देश के प्रायोजित आतंकवाद को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से जवाब देने में सक्षम है। भारत की बढ़ती ताकत को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top