
पश्चिम चम्पारण(बगहा),14अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना ने विशेष वाहन जाँच अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर
लौरिया सवैया रोड पर ई-रिक्शा से तीन किलो एक सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के अनुसार रामनगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि रामनगर थाना के लौरिया सवैया रोड पर ई रिक्शा से गाजा का अवैध खैप जानेवाला है,पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए इसका सत्यापन एवं छापेमारी के लिए थानाध्यक्ष रामनगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल के साथ लोरिया सवैया रास्ते पर सघन जांच के दौरान एक ई-रिक्शा एवं तीन किलो एकसौ ग्राम गांजा के साथ ई रिक्शा बरामद किया ।
मौके से ई-रिक्शा चालक एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रामनगर थाना में प्राथमिकि दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।वहीं सूत्रों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त गाजा का मूल्य लगभग पचास लाख रूपया होगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
